Agra Police: एसीपी ने पुलिस कंट्रोल रूम से मांगी मदद तो ये हुआ

Agra Police: पुुलिस अफसर अक्सर व्यवस्था को जांचने के लिए टेस्ट रिपोर्ट दर्ज कराते है लेकिन आगरा में एसीपी ने अनोखे तरीके से पुलिस का टेस्ट लिया। आगरा में रात को अचानक पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आता है। फोन पर कोई महिला थी, जिसने पुलिस से मदद मांगी। महिला ने कहा कि वो सुनसान सड़क पर अकेली है, यहां जाने का कोई साधन नहीं है क्या उसे मदद मिल सकती है। महिला के फोन पर तुरंत एक्शन हुआ और 9 मिनट में कंट्रोल रूम की टीम पहुंच गई। फिर जो मिला उसे देखकर पुलिस वालों की भी आँखें खुली रह गईं। उनके सामने आगरा की एसीपी सुकन्या शर्मा थीं, जो रात में महिलाओं की सुरक्षा की जांच के लिए निकली थीं। देखना चाहती थी कि पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है।

 

यह भी पढ़े : एमपी के मैहर में बड़ा हादसा, 9 यात्रियों की मौत

यहां से शेयर करें