पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलनः अटेवा के बैनर तले कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

दादरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर मंगलवार को अटेवा के बैनर तले कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन हुआ। कर्मचारी नेता कपिल चैधरी एवं अटेवा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में 25 नवंबर को जंतर-मंतर, दिल्ली पर पुरानी पेंशन बहाली के शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमों को लोकतंत्र की भावना पर सीधा प्रहार बताया गया। कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप एफआईआर की प्रतियां जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।
कपिल चैधरी ने मुकदमों की निदंा की
कपिल चैधरी ने कहा कि जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण रैली के दौरान पुलिस द्वारा निर्दोष कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज करना न केवल अनुचित बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि सभी झूठे मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं तथा शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार का सम्मान किया जाए। साथ ही सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की जरूरत पर बल दिया। अटेवा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश का कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए एकजुट है और सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह एफआईआर प्रतियां जलाकर कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर रविंद्र सिंह, ब्लॉक महामंत्री वेद प्रकाश, श्री छत्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, उमेश खारी, टीटू सिंह, दुष्यंत कुमार, संदीप कुमार, जगदीश चंद्र, केशव भाटी, हरेंद्र सिंह नागर, मनीष तोंगड़, राहुल, डॉ. बिंदु, नेहा शर्मा, सोनम यादव सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की आवाज किसी भी कीमत पर दबने नहीं दी जाएगी और पुरानी पेंशन आंदोलन मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में छाया पब्लिक स्कूल की छात्रा रही अव्वल

यहां से शेयर करें