Agitating Farmers: किसानों को गुमराह करने की कोशिश न करें सरकार: खलीफा
- पुलिस कमिश्नर, प्राधिकरण के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने का दिया आश्वासन
Agitating Farmers: नोएडा। प्राधिकरणों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने 60वें दिन दिल्ली कूच कर दिया। इस कूच में जिले के सभी गांवों के किसान एकजुट होकर सड़कों पर उतर आये। किसानों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिवारों की महिलाएं भी शामिल थी। किसानों के इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। इस जाम से सुबह से लेकर देर शाम तक लोग जूझते रहे। प्रदर्शन के दौरान किसानों का अनेक बार पुलिस के साथ टकराव भी हुआ।
Agitating Farmers:
नई आवास नीति समेत अन्य मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसानों ने आंदोलन के 60 वें दिन वीरवार को नोएडा से दिल्ली संसद की ओर कूच कर दिया । जिसका ऐलान उन्होंने पहले से ही कर रखा था। किसानों के दिल्ली कूच से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए थे।
पुलिस कमिश्नरी लक्ष्मी सिंह स्वंय सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए थी। किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया गया था। विभिन्न रास्तों पर रूट भी डायवर्ट किया गया था। सुबह से ही वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई थी। जिससे किसान नेता आंदोलन स्थल तक न पहुंच सके। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में किसान महामाया फ्लाईओवर पर जुटे और भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में जिले के तमाम गांवों से आए किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर चल पड़े। जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंक-झोंक हुई। यहां से कुछ आगे बढ़ने पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने बेरिकेडिंग पर पुलिस ने किसानों को रोका और यहां पर कुछ देर तक पुलिस अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच वार्ता होती रही, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि वह पीछे नहीं हटेंगे और दिल्ली जाएंगे। यहां पर पुलिस की बेरिकेडिंग को तोड़कर वह आगे बढ़े। लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने फिर से किसानों को रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। यहां पर पुलिस ने कुछ किसानों को जबरन बसों में बैठा लिया। यहां पर ज्वाइंट सीपी कानून और व्यवस्था शिवहरि मीणा और ज्वाइंट सीपी मुख्यालय बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी किसान नेताओं को दिल्ली न जाने के लिए मनाने में जुटे थे। लेकिन किसान नेता दिल्ली जाने की जिद पर अडे हुए हैं।
किसानों के लिए कौन से नियम बना रही है सरकार
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि यह तो केवल झांकी है, यदि किसानों को हल्के में लेने की या फिर से गुमराह करने की कोशिश की तो संसद भवन में बैठे किसान मसीहाओं से पूछा जाएगा की आप किसानों के लिए कौन से नियम बना रहे हो, किसान तो रोड पर बैठे हैं । उन्होंने कहा कि किसानों का धरना यथावत जारी रहेगा।
Agitating Farmers: