आंधी के बाद बारिश ने मौसम बनाया सुहाना, सड़क पर आफत
1 min read

आंधी के बाद बारिश ने मौसम बनाया सुहाना, सड़क पर आफत

आज यानी शनिवार की सुबह जब आंखे खुली तो मौसत पहाड़ों वाला फिल हो रहा था। पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज कुछ सकून मिला पाया। रिम झिम फुहारों से ग्रेटर नोएडा और नोएडा पूरी तरह से तरबतर हो गया। बारिश से पहले रात के वक्त आंधी चली थी। जिसके चलते कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिर गए। जिससे लोगों का सड़क पर चलना आफत बन गई। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के खबर हैं। इससे पूर्व तेज आंधी चली, जिससे कई जगह पेड़ पौधे उखड़कर सड़क पर आ गिरे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चार दिन पहले दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जाहिर की थी। जिसे बाद आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक मौसम में परिवर्तन आ गया। करीब आधा घंटे तक तेज आंधी चली और इसके बाद आकाश में छाए बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। छह बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद समाचार लिखे जाने तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिमझिम बारिश हो रही थी। आज पूरे दिन रिमझिम बारिश की संभावना जाहिर की जा रही है।

 

यह भी पढ़े: पति-पत्नी का झगड़ा हत्यारा बना बाप, डेढ साल की बच्ची का घोंटा गला

बारिश होने से निचले इलाकों में जलभराव के भी समाचार हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश ने लोगों को भिगोकर रख दिया। नोएडा में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। आज तापमान भी सामान्य रहेने वाला है। दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव देखा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बादलों का एक ग्रुप दिल्ली-एनसीआर के ऊपर से गुजर रहा है, जिसके कारण यहां और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

यहां से शेयर करें