भीषण गर्मी के बाद बारिश राहत लेकर आई है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण ये राहत आफत बन रही है। जय हिन्द जनाब ने बारिश के बाद नोएडा के पॉश सेक्टरों में भरे पानी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। सेक्टर 14 में भरे जल के साथ कई स्थानों की फोटो प्रकासित की थी। जिसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम जगह जगह हो रही। वॉटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों को वॉर्निंग दे डाली।
यह भी पढ़ें: प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओं नीति पर क्यो उठ रही उगलियां, जानिए
सीईओ लोकेश एम ने बैठक की ओर अफसरों से कहा शहर में पानी जमा नहीं होना चाहिए। इसके लिए एसीईओ संजय कुमार खत्री तो उन्होंने जिम्मा दिया। अब उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मोर्चा संभाल लिया। आज छुट्टी का दिन होने के बाद भी संजय कुमार खत्री अपने शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर पानी निकासी की समस्या को नजदीक से देखा। उन्होंने सेक्टर 34,51,71,62, 63 और ममूरा आदि इलाकों का निरीक्षण किया। नालों की सफाई जल्द से जल्द करने की निर्देश दिए। कलवर्ट की नियमित सफाई करने के अधिक मात्रा में सुपरसकर मशीन मांगने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल, उमेश त्यागी, अरुण कुमार व अन्य प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद रहे।
Noida Breaking: हल्की बारिश ने खोल दी नोएडा के पॉश सेक्टर की पोल, प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल