Noida & Greater Noida Hospital Fire System: झांसी के मेडिकल कॉलेज में एनआइसीयू में अग्निकांड के बाद अब फायर डिपार्ट्मेन्ट नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी अस्पतालों में जाकर आग बुझाने की उपकरणों की जांच कर रहा है। सेक्टर 30 में बने चाइल्ड पीजीआइ अस्पताल में भी फायर डिपार्टमेंट के साथ साथ पुलिस ने जाकर निरीक्षण किया। जिस तरह से झांसी में 10 बच्चे जिंदा जल गए, ऐसे हादसे दोबारा न हो इसको लेकर अब सतर्कता बरती जा रही है। सीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रदीप कुमार चौबे और उनकी टीम अस्पतालों में जाकर सेफ्टी की जांच कर रही है कि मानको के अनुरूप है या नहीं। इससे पहले भी सीएफओ और अस्पताल मालिको के बीच काफी अनबन हुई थी। सीएफओ ने सभी अस्पताल संचालकों को पूरे उपकरण लगाने और नियमों का पालन करते की हिदायत दी थी।
सीएफओ ने कहा पूरी करनी होगी सेफ्टी
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि आज उन्होंने स्वयं बड़े अस्पतालों का निरीक्षण किया है ओर सभी को हिदायत दी है कि वे सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों का निरीक्षण फायर विभाग की टीमों ने किया है।