मोदीपुरम पहुंचकर डीआईजी ने की कांवड़ यात्रा की समीक्षा

meerut news डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मोदीपुरम पहुंचकर कांवड़ यात्रा की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि देर रात्रि तक कांवड़ मार्गो पर भ्रमणशील रहे। आकस्मिक चेकिंग कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया और सजगता से ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री सुरक्षा, सुविधा का भी मुआयना किया।
पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा देर रात्रि कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार रहें। समीक्षा के दौरान कांवड़ डयूटी के लिए बाह्य जनपदों से आए समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, सुपर जोनल अधिकारियों के साथ मोदीपुरम पुलिस चौकी पर कांवड़ यात्रा, ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री सुरक्षा व सुविधा तथा कांवड़ यात्रा के दौरान घटित घटनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की। तत्पश्चात आकस्मिक चेकिंग के दौरान कांवड़ मार्गो पर डयूटी में लगे पुलिस बल को चैक कर सजगता से डयूटी करने व कांवड़ यात्रा को सुरक्षित सफल एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

meerut news
एसएसपी ने किया शॉप्रिक्स मॉल कंट्रोल रूम का निरीक्षण

meerut news श्रवण कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शॉप्रिक्स मॉल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग तथा कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन (परतापुर) का भी भ्रमण किया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा एवं ट्रैफिक व्यवस्था आदि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा एवं व्यवस्था में कोई भी चूक न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी संवेदनशील बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, राहत-सुविधाएं एवं समन्वय व्यवस्था प्रभावी ढंग से कार्यरत रहें।

meerut news

यहां से शेयर करें