Gandhi Jayanti: गाँधी जयंती के मौके पर आज सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ताकि लोगों को गांधी जी के जीवन के बारे में बारिकियां पता चल सकें। इस दौरान गांधीजी के साथ साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में सीईओ लोकेश एम ने गांधी जी के फोटो पर फूल मालाएं अर्पित करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को बापू के दिखाए मार्ग का अनुशरण करने तथा स्वच्छता ही सेवा मार्ग अपनाने का पाठ पढ़ाया। इस दौरान सीईओ ने गाँधी जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से गाँधी जी ने अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल की। इस मौके पर सभी एसीईओ, ओएसडी, महाप्रबंधक एवं प्रबंधक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : आने वाले कुछ घंटे ईरान पर रहेंगे भारी, अमेरिका इजरायल के साथ, ट्रंप ने कहीं बड़ी बात