प्रियंका गांधी से मिलकर संघर्ष करने का जज्बा दुगना हुआ: रामकुमार तंवर

noida news  नोएडा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी से दिल्ली में स्थित 10 जनपथ पर मुलाकात की।रामकुमार तंवर ने बताया की प्रियंका गांधी से मुलाकात उत्साह वर्धक रही।
रामकुमार तंवर ने अपनी नेता प्रियंका गांधी को बताया कि किस तरह से भाजपा के इशारे पर पुलिस ने जबरन उन्हें घर में नजर बंद करने का दुर्भाग्यपूर्ण कार्य किया। लेकिन हम सब कांग्रेस के सच्चे सिपाही है, ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं है।हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता ओर ताकत के साथ जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने रामकुमार तंवर से कहा कि में तुम्हें जानती हूँ, तुम काफी संघर्षशील कार्यकर्ता हो, तुम हर धरने प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हो ,आप जैसे कार्यकर्ता से पार्टी हर मोर्चे पर मजबूती से आम आदमी की आवाज को उठाने में सफल हो पाती है। ऐसे ही पार्टी को मजबूत करने और आम आदमी की आवाज को उठाने का कार्य करते रहो।

 

noida news

यहां से शेयर करें