हमास के बाद इजराइल पर लेबनान का मोर्टार अटैक, अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत

हमास और इजराइल के बीच शनिवार से शुरू हुई जंग आज यानी रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि आज जंग में उसके 26 सैनिक मारे गए हैं। इतना ही नही आज रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। दोनों ओर से जमकर हमले हो रहे है। इन हमलों में 300 से अधिक लोग जान गवां चुके है।

हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था। जंग के दूसरे दिन गाजा सीमा पर तैनात इजराइली डिफेंस फोर्स के कमांडर नहल ब्रिगेड समेत उसके 300 लोगों की मौत हो गई है। 256 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं।

वहीं, इजराइली डिफेंस फोर्स के मीडिया प्रभारी जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी डाला हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : क्या आपको पता है राघव चड्ढा से क्यो खाली कराया जा रहा है सरकारी बंगला, जानें नियम एवं पात्रता

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों ले जा रहे है। इस बीच जर्मनी और फ्रांस ने यहूदी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि इजराइल में मेघालय के 27 ईसाई तीर्थ यात्री और नेपाल के 7 लोग फंसे हैं। सऊदी अरब ने इजराइल और फिलिस्तीन से हमले रोकने की अपील की है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरान के कई शहरों में इजराइल पर हुए हमले का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़े : Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के बीच युद्ध पर पीएम मोदी किसके साथ, जानें

यरूशलम पोस्ट के अनुसार, हमास लड़ाकों ने कई इजराइली कस्बों पर कब्जा कर लिया है। इजराइल में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। साथ ही इजराइल से भारत आने और जाने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ है। जंग के बीच शनिवार रात को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये जंग अभी ओर लंबी चल सकती है। हम अपनी डिफेंस फोर्स की पूरी ताकत का इस्तेमाल करके हमास को तबाह कर देंगे। गाजा में रह रहे लोगों को बाहर निकल जाना चाहिए। उन्होंने कहा- शनिवार को जो हुआ वो इजराइल ने आज तक कभी नहीं देखा था और हम दोबारा ऐसा कभी होने नहीं देंगे। हमास हम सबकी हत्या करना चाहता है। वो माताओं और बच्चों को उनके घरों में मार रहा है। वो एक ऐसा दुश्मन है जो बुजुर्गों, बच्चों और लड़कियों को निशाना बनाता है। वो छुट्टियों का आनंद ले रहे बच्चों और आम नागरिकों का नरसंहार कर रहे हैं।

इसके पहले शनिवार को नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी बैठक के बाद उन्होंने कहा था- ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

यहां से शेयर करें