Noida JP Hospital: अस्पतालों में अक्सर गार्ड और तीमारदार के बीच कहासुनी के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार सेक्टर 128 जेपी अस्पताल से ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे कुछ दबंग गार्ड की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी बीच बचाव कराने आती है, उसको भी ज़ोर से धक्का दे दिया जाता है।
नोएडा के JP अस्पताल में दबंग ने गार्ड को धुना pic.twitter.com/KnhXMgQaza
— Mohd Imran (@ImranJaihind) September 18, 2024
ये सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस ने संज्ञान लिया है। फ़िलहाल मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। बता दें कि जेपी अस्पताल में मरीज से मिलने जाने को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है। ऐसा नहीं कि लोग ही बदतमीजी करते हैं। गार्ड भी ड्यूटी के दौरान लोगो से काफी बदसलूकी कर देते हैं। जिसका नतीजा इस वीडियो फुटेज में दिख रहा है। किसकी कितनी गलती थी ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़े : नोएडा के पास एक और सिटी बसाने को मिली योगी सरकार की मंजूरी, किसानों की आएंगी मौज