Firozabad / Shikohabad news : सोमवार को शिकोहाबाद नगर में एसपी ग्रामीण रणविजय सिह को तहसील तिराहा के निकट से एक ब्लैक कलर की कार जिस पर विधानसभा का पास लगा था , जो हूटर बजाती हुई जा रही थे, को पकड़ा था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि नगर क्षेत्र में दर्जन ऑन गाड़ियों पर विधायक विधानसभा के पास लगे हुए हैं तथा जो गाड़ी पकड़ी गई है उसे पर भी विधानसभा का पास लगा हुआ था। ऐसे में जांच का विषय है कि आखिर इतने पास कहां से मिले हैं ? क्या यह असली है या फिर नकली है?, और गाड़ियों पर लगे पास को किसने लगाने की दिया है। यह सब जांच का विषय है। पुलिस को इसको लेकर गहन जांच करनी चाहिए। साथ ही सरकार को भी कड़ा एक्शन लेना होगा। जिससे दूध का दूध तथा पानी का पानी हो सके । क्योंकि हूटर बजाती हुई कई गाड़ियां इस समय सड़क पर दौड़ती हुई देखी जा सकती है, जिसमें अधिकतर गाड़ियों पर विधानसभा के स्टीकर लगे पास नजर आते हैं।
Firozabad / Shikohabad news
एक विधायक को अधिकतर दो या तीन पास ही दिए जाते हैं, लेकिन इस समय शिकोहाबाद तथा आसपास के क्षेत्र में दर्जनों गाड़ियों पर विधानसभा के स्टीकर लगे पास नजर आते हैं । जब इन गाड़ियों में बैठे लोगों से पूछा जाता है तो वह बात को हंसकर डाल देते हैं कि उन्होंने यह पास किससे लिया । विदित हो कि सोमवार शाम के वक्त एसपी ग्रामीण रणविजय सिह सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए आए थे। तभी एक कार विधानसभा का पास लगी आती दिखाई दी। जब पुलिस को संदेह हुआ तो गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतल सहित कई आपत्तिजनक वस्तुए मिली। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। पकड़ा गया युवक सपा विधायक का भतीजा बता रहा था। वहीं विधायक सर्वेश यादव का कहना है कि पकड़ी गई कार व उसके चालक से उनका कोई सम्बंध नही है । साथ कार पर चिपका मिला विधानसभा के स्टिकर के मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर यह पास कार में लगाने के लिए कहां से मिला है।
पुलिस ने कार सवार युवक का किया चालान –
तहसील तिराहा के पास से एक सपा के विधायक का भतीजा बताकर पुलिस पर रौब दिखाने वाले आरोपी का पुलिस ने मंगलवार को चालान कर दिया। पुलिस गाड़ी पर लगे विधायक के पास की जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी पर पास कहां से आया। गाड़ी को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार का शांतिभंग में चालान कर दिया है। अभी तक जांच में आया है कि कार पर लगा विधायक का पास असली है । फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
Firozabad / Shikohabad news