मुरादाबाद के भोजपुर इलाके के मेदनीपुर गांव में बीते दिन हरदयाल नामक व्यक्ति की लाश चारपाई पर मिली। पत्नी रिंकी (31)के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। रिंकी ने कहा कि रात में बदमाश आए, पति की हत्या करके मुझे बांधकर चले गए। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि हत्या किसी ओर ने नही बल्कि महिलए के जानने वाले ने ही की है। अब पता चला कि रिंकी के जेठ के बेटे (भतीजे) सुनेपाल (26)से अफेयर था। दोनों ने मिलकर हत्या की थी। अब दोनों पकड़े गए तो राज खुल गया। रात मे रिंकी ने अपने आशिक सुनेपाल को मुलाकात के लिए बुलाया था। हरदयाल जाग गया। सुनेपाल और रिंकी ने मिलकर हरदयाल की हत्या कर दी। रिंकी ने शक से बचने को अपने हाथ पैर रस्सी से बंधवा लिए थे। मगर कानून के हाथ भी लंबे है। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वह बच नही सकता।