18 साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा घोषित अपराधी

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (डबल्यूआर-II) ने 18 साल से फरार एक शातिर व घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निश्चल उर्फ सनी उर्फ सोनू चौहान (48) निवासी हेवन ऑर्चिड विलेज, सोइल, हरिपुर, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। पहले यह गुरुग्राम के न्यू पालम विहार में रहता था। आरोपी एफआईआर नंबर 53/2001 के मामले में घोषित अपराधी था।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम संगठित और आर्थिक अपराधों में शामिल फरार अपराधियों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र में फर्जी पहचान के साथ रह रहा है। इसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मनाली से गिरफ्तार कर लिया।

धोखाधड़ी गिरोह का रहा हिस्सा

डीसीपी के अनुसार, जांच में सामने आया है कि आरोपी जाली बैंक ड्राफ्ट की चोरी और उनके इस्तेमाल से धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह का हिस्सा रहा है। वह मुंबई के कई गंभीर मामलों में भी शामिल रहा और जेल में रहते हुए कुख्यात अपराधियों के संपर्क में आया। वर्ष 2007 में कोर्ट की कार्यवाही से फरार होने के बाद उसने ‘सोनू चौहान’ नाम से नई पहचान बना ली और मनाली में होटल मैनेजर के रूप में काम कर रहा था।

यहां से शेयर करें