ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए स्टेडियम को तैयार किया जाता है, लेकिन स्टेडियम की तैयारियां सही न होने के कारण अफगानिस्तान की टीम नाखुश हैं। इसके चलते अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इज्जत भी दांव पर लग गई। बता दें ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। करीब एक महीने पहले से ही इसकी तैयारी चल रही है। ग्रेनो प्राधिकरण स्टेडियम में सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर रहा है, लेकिन मैच की सबसे अहम सुविधाओं को नदरअंदाज किया गया। 29 अगस्त को बारिश ने इसकी पोल खोल दी थी। तब मैदान और पिच गीली हो गई थी। पिच को सुखाने के लिए टेबल फैन का प्रयोग किया गया। कवर्स और सुपर सोपर नहीं थे। इस पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाखुश दिखाई दिए।
एक मीडिया खबर में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की तरफ से कहा गया है कि यहां तैराकी की अच्छी जगह है। पानी भरने पर चिंता जताई और कहा कि घटिया सुविधाओं पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कैसी प्रतिक्रिया होगी। खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया के बाद से ग्रेनो की छवि खराब हो रही है। इससे खेल प्रेमियों में भी काफी रोष है।
यह भी पढ़े : पढ़े लिखे लोग ही हो रहे डिजिटल अरेस्ट, जानिए क्या है सबसे बड़ी वजह