बार के अध्यक्ष द्वारा किया अधिवक्ता की सीट का उद्घाटन    

Firozabad news : जिला एवं सत्र न्यायालय दबरई, फ़िरोज़ाबाद में आज सोमवार को बार एशोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने किया सीट का उद्घाटन किया । नए साल के पहले दिन सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जे. पी. यादव , पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव , महासचिव योगेन्द्र बघेल के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नेत्रपाल सिंह ने पत्रकार से अधिवक्ता बने राजकुमार यादव की सीट का उद्घाटन किया । इस मौके पर बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
         इस अवसर पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि युवा अधिवक्ता अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वो वादकारियों को त्वरित निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं।  पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज को सुदृ़ढ़ करने में अहम भूमिका निभाता है । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जवाहर लाल नेहरू और डॉ भीमराव अंबेडकर भी एक अधिवक्ता थे। इस मौके पर राजकुमार यादव एडवोकेट, हरीकान्त सिंह, महेंद्र सिंह एडवोकेट , रामकुमार यादव , दीपकुमार, प्रशांत यादव, अतुल यादव आदि  मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें