Advani Birthday: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देर शाम आडवाणी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। लगभग आधा घंटा तक उनकी और आडवाणी की मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 97 वर्ष के हो गए हैं। हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा था।
Advani Birthday:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर जा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता, पूर्व उप-प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी जी के निवास पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की।