रक्षाबंधन से पहले एक्शन में प्रशासन:  मिठाई की दुकानों के लिए नमूने

नोएडा । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का निदेर्शों के क्रम में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण विशेष अभियान संचालित कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।  सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद अब्दुल्लाह एवं विजय बहादुर पटेल द्वारा अग्रवाल स्वीट्स सेक्टर 12 से रसगुल्ला और लड्डू, स्टैंडर्ड स्वीट्स सेक्टर 12 नोएडा से लड्डू तथा गुप्ता  रेस्टोरेंट अगाहपुर सेक्टर 42 नोएडा से पनीर का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार बोले

इसी प्रकार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व अमर बहादुर द्वारा एक्सप्रेसवे दनकौर टोल ग्रेटर नोएडा के पास फोर व्हीलर गाड़ी से सप्लाई कर रहे सप्लायर से 1 सैंपल खोय तथा बृजवासी स्वीट्स छपरौली सेक्टर 168 नोएडा से 1 सैंपल कलाकंद का जांच हेतु संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा जनपद में विभिन्न स्वीट्स की दुकानों से 6 खाद्य पदार्थों के नमूनें जांच हेतु लिये गये। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभियान चला कर नमूने संग्रहित किए जाने के कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Noida News: ओवर लोडिंग और अवैध खनन पर डीएम ने चलाया चाबुक, अभियान चलाकर डंपर सीज

 

यहां से शेयर करें