एडीएम सौरभ भट्ट ने नशा मुक्त जनपद के लक्ष्य को लेकर नार्को को-आॅर्डिनेशन सेंटर को दिए निर्देश

Ghaziabad news एडीएम (एफ/आर) सौरभ भट्ट ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता, इंटेलिजेंस नेटवर्क और अंतरराज्यीय सीमा प्रबंधन को मजबूत किया जाए। सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाईकरें।
एसडीएम सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में नार्को को-आॅर्डिनेशन सेंटर की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
एडीएम सौरभ भट्ट ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है।
एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर  नशा मुक्ति और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से किए जाएं।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निकट गुटखा, सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त पाबंदी  लगाई जाए।
उन्होंने विद्यालयों में वाद-विवाद, चित्रकला, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताओं  के माध्यम से विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही जीआरपी, आरटीओ और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।
ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया क सभी मेडिकल स्टोर्स की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दुकान बिना लाइसेंस नारकोटिक्स दवाओं का भंडारण न करे। नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें