एडीएम सौरभ भट्ट ने राहत कार्यों का किया निरीक्षण, चिकित्सा विभाग ने शिविरों के पास लगाया कैम्प

ghaziabad news हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए जल के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। हालात को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। बाढ़ से प्रभावित गांव बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा और अल्लीपुर में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सौरभ भट्ट,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघनवाल और तहसीलदार डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दौरा किया।
अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि बाढ़ प्रभावित करीब 250 लोगों के लिए दिन में  तीन बार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। सभी के लिए स्वच्छ पेयजल, दूध  और  शिशुओं तथा वृद्धों के लिए विशेष आहार की व्यवस्था की गई है।
कहा कि यमुना नदी का जलस्तर अब घटकर 211.40 मीटर पर आ गया है। वहीं जिला प्रशासन ने सतर्क निगरानी जारी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन की तत्परता से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत का काम व्यवस्थित ढंग से जारी है। जिला प्रशासन ने अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए रखी जाएगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें