अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने प्रवर्तन जोन-2 का किया निरीक्षण

ghaziabad news अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने वीरवार को अवैध निर्माण पर सतत निगरानी के लिए प्रवर्तन जोन-2 का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मोदीनगर क्षेत्र में खसरा संख्या 835 ग्राम-सीकरी खुर्द, निकट संजीवनी स्टेट कॉलोनी के पास विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगमोहन सिंह व विपिन कुमार व संजीव कुमार द्वारा लगभग 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क पर टाइल्स लगाने वाले के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रभारी, प्रवर्तन जोन-2 ने निर्देश दिए कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें