ghaziabad news अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने वीरवार को अवैध निर्माण पर सतत निगरानी के लिए प्रवर्तन जोन-2 का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मोदीनगर क्षेत्र में खसरा संख्या 835 ग्राम-सीकरी खुर्द, निकट संजीवनी स्टेट कॉलोनी के पास विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगमोहन सिंह व विपिन कुमार व संजीव कुमार द्वारा लगभग 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग के लिए सड़क पर टाइल्स लगाने वाले के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रभारी, प्रवर्तन जोन-2 ने निर्देश दिए कि बिना अनुमति निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।