अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी व केशव चौधरी ने ट्रैफिक जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

Ghaziabad news  पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शनिवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया। साथ ही एक यातायात जागरुकता रैली भी निकाली गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) केशव चौधरी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/यातायात) अलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टैÑफिक जागरूकता रैली को रवाना किया।
रैली में दो व चार पहिया वाहनों समेत कुल 120 यातायात पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजनता व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना रहा। इसके अलावा यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हापुड़ चुंगी पर दो पहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस दौरान करीब 200 वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए। साथ ही उन्हें हेलमेट का प्रयोग करने और इसके फायदे भी बताए गए। यह यातायात माह एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। यातायात माह के दौरान ये कार्यक्रम होंगे यातायात माह के दौरान यातायात के प्रति जागरुकता प्रचार प्रसार किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, चौराहों, तिराहों, यातायात प्रबंधन पर चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं होंगी।

सिनेमा हॉल में जागरुकता कार्यक्रम चलेंगे। ट्रक, बस, आॅटो चालकों, ट्रैक्टर मालिक चालकों के आँखों व कानों की जांच और यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। सड़कों पर अभियांत्रिकी कमी को पूर्ण करने के लिए अंतरविभागीय समन्वय गोष्ठियाँ होंगी। आपातकालीन स्थिति में उचित सहायता प्रदान किये जाने के लिए यातायात कर्मियों को फर्स्ट एड एवं गोल्डन आॅवर के सम्बन्ध के प्रशिक्षित करेंगे। ट्रान्सपोर्ट यूनियन व विभिन्न संस्थाओं के साथ संगोष्ठी करेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान इस यातायात माह के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलेगा। विपरीत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, तीन सवारी, ओवर स्पीडिंग, नो-पार्किंग, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न, हूटर, सायरन का प्रयोग, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, दोषपूर्ण या बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान व सीज की कार्रवाई होगी।
सदैव यातायात नियमों का पालन करें
टैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह सदैव यातायात नियमों का पालन करें और गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने में सहयोग करें।
जागरूकता अभियान में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त-यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात, परिवहन विभाग के अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त-यातायात, सिविल डिफेंस पदाधिकारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें