ghaziabad news अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को मोहन नगर तिराहे पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।
अपर पुलिस आयुक्त ने श्रद्धालुओं की पवित्र कांवड़ यात्रा के सुरक्षित व सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की कामना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कोताही न हो, यह पुलिस की प्राथमिकता है। मार्गों पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की निगरानी सतत रूप से की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा को सुचारु व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है।

ghaziabad news

