Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने थाना प्रभारी बीटा-2 विनोद कुमार के साथ क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों के आरडब्ल्यूए अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में कानून-व्यवस्था और यातायात से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। निवासियों से उनकी समस्याएं सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एडिशनल डीसीपी ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को किरायेदारों का अनिवार्य सत्यापन कराने, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा सोसाइटियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर सुरक्षा और महिला संबंधी अपराधों से बचाव को लेकर जानकारी प्रदान की गई। बैठक में नागरिकों को थानों में संचालित साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

