मोदी कॉलेज में सक्रिय स्काउट को पर्यावरण मित्र की दी संज्ञा
1 min read

मोदी कॉलेज में सक्रिय स्काउट को पर्यावरण मित्र की दी संज्ञा

modinagar news  डॉक्टर किरण मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में मिशन लाइफ इको क्लब के तहत 30 स्काउट ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्काउट एंड गाइड के जनपद के सचिव डॉक्टर एससी अग्रवाल के नेतृत्व में विद्यालय में जगह-जगह पड़े हुए पेड़ के सूखे पत्तों को उठाकर एक गड्ढे में डाला, जिससे पत्तों की कुछ समय बाद कंपोस्ट खाद बनाई जा सकें और खाद का उपयोग पेड़ पौधों में किया जा सकें।
प्रधानाचार्य ने बताया कि खाद एक जैविक पदार्थ है जो पौधे या पशु अपशिष्ट के अपघटन से प्राप्त होता है। जब हम पौधे और पशु अपशिष्ट को खुले स्थानों पर गड्ढों में डालते हैं और उसे कुछ समय तक सड़ने देते हैं। अपघटन कुछ सूक्ष्म जीवों के कारण होता है।
इस प्रक्रिया को अपघटन कहते हैं। अंत में विघटित पदार्थ खाद बन जाता है। इस पद्धति का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है।
उन्होंने बताया कि 30 से 35 दिनों में पत्तों से कंपोस्ट खाद तैयार हो जाती है।
प्रधानाचार्य ने सभी पर्यावरण मित्र बने स्काउट्स को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और एक-एक पौधा मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

यहां से शेयर करें