महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरे लगाने के मामले में होगी कार्रवाई: डीसीपी
1 min read

महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरे लगाने के मामले में होगी कार्रवाई: डीसीपी

muradnagar news गंगनहर स्थित महिलाओं के घाट के चेंजिंग रूम में कैमरे मिलने के मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह बातें डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने दी।
डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिलाएं परिजनो के साथ बुधवार क ो गंगनहर पर स्नान करने के लिए आई थी। जब वह स्नान के बाद गंग नहर पर घाट के चेंजिंग रूम में गई तो महिला को वहां कैमरा लगा नजर आया। महिला ने जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर गंगनहर चौकी सुरेन्द्र सिंह ने महिला से कैमरे होने की जानकारी ली।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि चेजिंग रूम में लगें कैमरे की वीडियो बना कर डीवीआर को जब्त कर लिया। डीवीआर की जांच की जा रही है। अभी तक महिला ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घाट के चेंजिंग रूम में लगे कैमरे को रात में असामाजिक तत्वों ने तोड़ कर फेंक दिया है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि गंग नहर पर डुबने से जा रही लोगों की जान को बचाने के लिए नहाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पिकनिक मनाने व शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर प्रतिबंध लगा है। पूजा करने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध नहीं है। लेकिन आने जाने वालों की रजिस्ट्रार में जानकारी दर्ज की जाएगी।

यहां से शेयर करें