अवैध निर्माण किया तो होगी कार्रवाई :प्रदीप सिंह

अटौर गांव में 5-6 बीघा में हो रहे अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर
ghaziabad news  जीडीए अपर सचिव एवंम प्रभारी प्रवर्तन जोन- 1 प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने वीरवार को गांव अटौर में 5-6 बीघा भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया।
जीडीए अपर सचिव एवंम प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने ग्राम अटौर में दिपक एवं जोगिंदर चौधरी के जरिए करीब 5 से 6 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी काटी की जा रही थी। जीडीए ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन निर्माणकर्ताओं ने कोई जवाब नहीं दिया। निर्माणकर्ताओं के कोई जवाब नहीं देने पर वीरवार को जीडीए की टीम ने अवैध रूप से विकसित कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल, साईट आॅफिस को तोड़ा है।
प्राधिकरण ने अपील है कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें और न ही कोई अवैध निर्माण करें।
अपर सचिव प्रदीप कुमार कहा कि किसी ने भी भविष्य में अवैध निर्माण किया तो प्राधिकरण के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रवर्तन विभाग,अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, एवं समस्त सुपरवाईजर,मेट, स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें