Noida: देर रात में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने डीएलएफ तिराहा शौचालय के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस जिस पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। मोटर सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया, किन्तु नही रुके और भागने लगे। संदिग्ध होने पर पीछा किया गया तो पीछा करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास सेक्टर 18 की झाड़ियों में पहुंचते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनकी पहचान 1. शहजाद उर्फ शाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम भगतपुर तडियाल हाथीडगर थाना कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड उम्र 27 वर्ष 2.शाकिर अहमद पुत्र नईम निवासी ग्राम दाह थाना दोघट जनपद बागपत उम्र 38 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्तों के कब्जे से 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, दो सिक्के सफेद धातु, 02 तमंचे .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेन्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है ।घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। ताकि पता चल सके कि अब तक कहां कहां वारदातों को अजंाम दिया है।