Firozabad news : पत्रकारों द्वारा सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर पूछे गए सवाल कहा कि 2022 में भी सपा ऐसे ही दाबे कर रही थी लेकिन परिणाम जनता के सामने हैं। ईडी व सीबीआई के आरोप पर कहा कि गलत करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष होकर कार्यवाही हो रही है। उनका कहना था कि परिवार विकसित होता है तो समाज विकसित होता है। समाज विकसित होने से प्रदेश, देश विकसित होता है । आज के हिंदुस्तान का नौजवान, महिलाएं, किसान, गरीब सभी तरक्की कर रहा है। प्रदेश में 80 की सभी 80 सीट बीजेपी की झोली में जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृती विभाग द्वारा देश की संस्कृति को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सनातन परंपरा को एक नई ऊंचाई देने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है । आज राम मय वातावरण बन चुका है।