Nagpur violence: जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई करती है। ठीक उसी तरह से महाराष्ट्र सरकार ने भी कदम उठाया है। नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फईम खान के घर को बुलडोजर से जमीनदौज कर दिया है। फहीम खान नागपुर शहर में 17 मार्च को हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए। इस मामलें में 100 से अधिक लोगों में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले नागपुर नगर निगम ने उसे नोटिस जारी किया था। इसमें कई खामियों और घर के लिए बिल्डिंग प्लान की मंजूरी न होने का हवाला दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, घर यशोधरा नगर इलाके में संजय बाग कॉलोनी में स्थित है। ये घर फहीम खान की पत्नी के नाम पर है।
क्या है मामला?
बता दें कि 17 मार्च को हिंसा तब भड़की, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक चादर जलाई गई। झड़प के बाद शहर के कई हिस्सों में पथराव और आगजनी हुई, जिसमें पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।