जीडीए ओएसडी के नेतृत्व में गांव मोरटी और अटोर में गरजा जीडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
ghaziabad news जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर जोन -1 में हो रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, जीडीए ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन कनिका कौशक ने गांव मोरटी और अटोर गांव क्षेत्र में ध्वस्तीकरण कराया। जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि जोन-1 क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या-206, ग्राम मोरटी में मोहित त्यागी पुत्र रमेश चन्द त्यागी द्वारा द्रोणाचार्य रोड पर लगभग 125 वर्ग गज में आरसीसी के कॉलम के अवैध निर्माण, खसरा संख्या-206, ग्राम मोरटी में निशांत त्यागी पुत्र अशोक त्यागी के जरिए भूतल पर करीब 125 वर्ग मीटर चारदीवारी का अवैध निर्माण और खसरा संख्या-197 ग्राम मोरटी में संजय त्यागी द्वारा भूतल पर दो दुकानों का अवैध निर्माण, खसरा संख्या-126 ग्राम अटौर में दीपक चौधरी, इन्द्र पाल चौधरी, कुलदीप चौधरी, अमित चौधरी जरिए करीब 6000 वर्ग गज में की जा रही अवैध प्लाटिंग के लिए मिट्टी भराई एवं भूखण्डों के डिमार्केशन और पांच नम्बर भट्टा रोड निकट काव्य चेरिटेबल ट्रस्ट राम नगर गाजियाबाद भूतल पर तीन दुकानों के अवैध निर्माण पाया गया। इस अवैध निर्माण पर सहायक अभियन्ता रूद्रेश शुक्ल, के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता बलवन्त सिंह, अवर अभियन्ता व सुपरवाईजर और जीडीए पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ता के जरिए काफी विरोध किया गया। लेकिन पुलिस बल और प्रवर्तन दल की टीम ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। उन्होंने कहा प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा।