Noida Police News: नोएडा जोन की एसीपी-3 ट्विंकल जैन ने नवरात्र व दुर्गा माता पूजा के दृष्टिगत थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-50 स्थित दुर्गा माता पंडाल पहुंचकर स्थानीय लोगो से वार्तालाप की गई। उनके द्वारा आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग कराई जाये। नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाये। दुर्गा माता पंडाल की कमेटी ने उनको पूरे एरिये में घूमाया और बताया कि पिछले सालों में इसका आयोजन कैसा होता आया है।
यह भी पढ़ें: अंसल दिवालिया होगा या नही, कुछ ही देर में आने वाला है फैसला

