एसिड अटैक आरोपी जुगाड़ से हुआ अस्पताल में भर्ती,2 साल से लटकी सजा…
कौशाम्बी में महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक कराने का आरोपित सैयदसरांवा का पूर्व प्रधान जेल से अस्पताल पहुंच गया। यह भी आरोप है कि जुगाड़ से एसआरएन अस्पताल में भर्ती हो गया। इसके बाद से उसकी कोर्ट में पेशी नहीं हो पा रही है। आरोपित व उसके साथियों को इस मामले में सजा होनी है। जेलर के बार-बार कहने के बाद भी एसआरएन अस्पताल से उसे डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।
प्रयागराज के हिम्मतगंज की दीक्षा सोनकर बैंक आफ बडौ़दा सैयदसरांवा में मैनेदर थीं। 2021 अगस्त में चरवा थाना के चिल्लाशहबाजी गांव के सामने बाईक सवार युवकों ने स्कूटी रोक कर दीक्षा से मारपीट की थी। इसके बाद तेजाब फेंक दिया था। उससे उनके शरीर के काफी हिस्से जल गये थे। जांच के बाद पुलिस ने सैयदसरांवा के पूर्व प्रधान मो आजम पुत्र मो.आबाद समेत कई लोगों को जेल भेजा गया था।
आरोप था कि पूर्व प्रधान ने लोन न देने पर दीक्षा सोनकर पर हमला कर दिया था। कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है। आरोपितों को सजा होने वाली है। इसकी भनक लगते ही मुख्य आरोपित मो.आजम बीमार हो गया। जेल अस्पताल से जिला अस्पताल और फिर डॉक्टरों ने उसको 28 अगस्त को एसआरएन रेफर कर दिया। तब से आजम वहां भर्ती है। जबकि इसी बीच जेलर भूपेंद्र सिंह ने कई बार एसआरएन के सीएमएस को पत्र भेजकर आरोपी को जिस्चार्ज करने को कहा,लेकिन आरोपित को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है।
Read Also:https://jaihindjanab.com/up-kisan-fair-cm-yogi-inaugurated-kisan-fair-and-agricultural-exhibition/