New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (डबल्यूआर-II) ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निखिल (28) निवासी तिमारपुर दिल्ली, के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मादक पदार्थ के एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और करीब 4.34 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि निखिल लगभग 1.60 करोड़ रुपये की कमर्शियल मात्रा में हेरोइन की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क का अहम कड़ी था।
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शनिवार को बताया कि निखिल के खिलाफ थाना भलस्वा डेयरी में मादक पदार्थ का मामला दर्ज है। इस मामले में पहले 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी सप्लाई का स्रोत निखिल ही था। रोहिणी कोर्ट की विशेष एनडीपीएस अदालत ने 1 मई 2025 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। वर्तमान में वह पालम कॉलोनी के साध नगर इलाके में छिपा हुआ था।
डीसीपी के अनुसार, 16 जनवरी को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि निखिल साध नगर आ रहा है। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी से उसकी लोकेशन ट्रेस कर पालम कॉलोनी में छापा मारा गया, जहां उसे धर दबोचा गया।
पूछताछ में निखिल ने कबूल किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय संगठित गिरोह के लिए हेरोइन की सप्लाई करता था। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी अपराधों में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

