Accident: बिहार में भीषण हादसा, हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी स्‍कॉर्पियो, 7 की मौत

बिहार| बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. स्‍कॉर्पियों सवार लोग कैमूर के थे. बताया जा रहा है कि ये सभी बोधगया से अपने गांव की ओर लौट रहे थे. नेशनल हाइवे पर स्‍कॉर्पियो कार ने हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर में टक्‍कर मार दी. हादसे की भीषणता को इसी से समझा जा सकता है कि स्‍कॉर्पियो के परखच्‍चे उड़ गए. एसयूवी में 12 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई और 5 अन्‍य घायल हो गए हैं. घायलों का पास के ही अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

Accident News:

जानकारी के अनुसार सुदेश्वर शर्मा अपने परिवार के साथ बोधगया से अपने गांव कैमूर जिला के सबार थाना क्षेत्र के कुराड़ी वापस लौट रहे थे। तभी अहले सुबह स्कार्पियो चालक को झपकी आ गई, और उनकी गाड़ी आगे जा रही एक कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। टोल प्लाजा के हाईड्रा गाड़ी से स्कार्पियो को कंटेनर से बाहर खींच कर निकाला गया। हादसे में छह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। चार लोग बुरी तरह से घायल हैं।

हादसे में सुदेश्वर शर्मा की पत्नी राजमुनि देवी (50)  बेटी प्रेमलता (35) एवं बेटे रविनंदन कुमार (30) की मौत हो गई है। वहीं, आदित्य कुमार 12 वर्षीय पिता अरविंद शर्मा की भी मौत हुई है। दुर्घटना में 16 साल के किशोर एवं 5 साल के बच्चे की भी मौत हुई है। सुद्धेश्वर शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत के बाद परिजन एवं गांव में हाहाकार मच गया है।

यह भी पढ़ें :- Gas Cylinder Rate: रक्षाबंधन पर सरकार का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

यहां से शेयर करें