Accident: छतरपुर में भीषण हादसा, ट्रक में टकराया ऑटो, 7 लोगों की मौत
1 min read

Accident: छतरपुर में भीषण हादसा, ट्रक में टकराया ऑटो, 7 लोगों की मौत

Accident: छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो रिक्‍शा हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों और मृतकों में बच्चे और बूढ़े सभी शामिल हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Accident:

जानकारी के मुताबिक घटना NH 39 की तड़के सुबह 5 बजे कदारी के पास की बताई जा रही है। जहां छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक UP 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 BB 6479 में जोरदार भिड़ंत हो गई। ऑटो सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी और बताया जा रहा है कि टैक्सी वाले ने ही ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है। वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे बराबर से चल रही टैक्सी पीछे से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है।

Accident:

इनकी हो गई मौत
सड़क हादसे में मरने वाले उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के हैं। इनमें ऑटो ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाह, जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे गोविंद, लालू और डेढ़ साल की अंशिका शामिल हैं। पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद एसपी अगम जैन अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिकी चौबे ने बताया कि हादसा सुबह पांच बजे हुआ था। घायलों कोला अस्पताल पहुंचाया गया। पांच की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Accident:

यहां से शेयर करें