नोएडा में हुआ हादसा दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, जानिए परिवार ने क्या कहा

Noida News: आज महाशिवरात्री है और जगह जगह जलाभिषेक किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है। इसी बीच खबर आई है नोएडा के सेक्टर 62 से जहाँ बाइक सवार दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों कांवड़ियां बाइक पर सवार थे। बाइक पर सवार दोनों लोग गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। दोनों की पहचान राहुल दुबे और शुभम पांडे के रूप में की है।

ऐसे हुआ हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से बाइक स्लिप है। जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद कांवड़ियों के इलाके में मातम छा गया। मृतक के भाई आजाद पांडेय ने बताया कि उनका भाई कंवर लेकर बाइक से लौट रहा था इसी दौरान हादसा हो गया यह पता नहीं चल पाया कि गाड़ी वाले की गलती थी या इन लोगों की गलती थी।

यहां से शेयर करें