ACC Men’s Under-19 Asia Cup 2025: मलेशिया कप्तान की वैभव सूर्यवंशी को ‘ट्रैप’ करने की चुनौती, भारतीय युवा सनसनी का अब तक कोई बयान नहीं

ACC Men’s Under-19 Asia Cup 2025: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और मलेशिया के बीच (16 दिसंबर) होने वाले मुकाबले से पहले मलेशिया के कप्तान दी आज पैट्रो ने भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पैट्रो ने कहा कि उनकी टीम वैभव को ‘ट्रैप’ करने की रणनीति बना चुकी है और वे अपने बेस्ट गेंदबाजों से उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे।

मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में मलेशिया कप्तान दीआज पैट्रो ने कहा, “वैभव सूर्यवंशी एक उभरता हुआ सितारा हैं, लेकिन हमने उन्हें ट्रैप करने के लिए रणनीतियां बना ली हैं। हमारे बेस्ट गेंदबाजों का इस्तेमाल करेंगे और फील्ड सेटिंग से उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।” मलेशियाई ऑलराउंडर मुहम्मद आलिफ ने भी वैभव से खेलने को लेकर उत्साह जताया।

वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएई के खिलाफ मात्र 95 गेंदों में 171 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया था, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गेंदबाजी में एक विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा। भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर ग्रुप ए में टॉप पर कायम है, जबकि मलेशिया दोनों मैच हारकर बॉटम पर है।

वैभव सूर्यवंशी का इस बयान पर कोई जवाब नहीं
मलेशिया कप्तान के इस बयान पर वैभव सूर्यवंशी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वैभव पहले यूएई खिलाड़ियों की स्लेजिंग का मजेदार और दमदार अंदाज में जवाब दे चुके हैं, जहां उन्होंने कहा था कि वे बिहार से हैं और ऐसे कमजोर विरोधियों से घबराते नहीं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मानसिक मजबूती से लगता है कि वे मलेशिया की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

दीआज पैट्रो का भारत से खास कनेक्शन है। उनके पिता ओडिशा से हैं और मलेशिया में बस गए। पैट्रो डेविड वॉर्नर के फैन हैं और जर्सी नंबर 31 पहनते हैं। वहीं आलिफ विराट कोहली के प्रशंसक हैं।

भारत ग्रुप में दो जीत के साथ मजबूत स्थिति में है और मलेशिया के खिलाफ जीत से सेमीफाइनल की राह लगभग पक्की कर लेगा। मैच दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: DPCC’s strictness in controlling pollution in Delhi: पड़ी प्रदूषण की भारी मार, रूक रही देश की धड़कन

यहां से शेयर करें