झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झांसी महानगर इकाई की ओर से बुधवार को तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया गया। हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वस्त तिरंगे का अपमान किया गया था।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि तमिलनाडु सरकार की पुलिस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को कूड़ेदान में फेंका गया। विद्यार्थी परिषद तमिलनाडु सरकार के इस कार्य की जोरदार भर्त्सना करती है। इसी विरोध में परिषद की ओर से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर तमिलनाडु सरकार का पुतला महानगर मंत्री सुयश शुक्ला के नेतृत्व में फुंका गया।
इस अवसर पर निशेन्द्र राजपूत, हर्ष शर्मा, आदित्य सोलंकी, मुकेश कुशवाहा, सुमित पाल, बृजेन्द्र, सचिन राजपूत, छोटे राजा, विक्कू गुर्जर, नितिन कुशवाहा, सनी देवल, रोहन खरे, तेजस सिंह, आयुष्मान, सत्यम राठौर उपस्थित रहे।
insult to the national flag