Firozabad news रविवार को मक्खनपुर में प्रारंभ फाउंडेशन के द्वारा तीन जगह पर मक्खनपुर के मैन मार्केट, नई बस्ती, एवं स्टेशन रोड पर एक कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य था कि लोग साफ सफाई रखें और स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुड़कर अपने आसपास घर की साफ सफाई रखें। इस कैंप के दौरान इमामी प्रोडक्ट में बोरोप्लस, फ्लोर क्लीनर, कोल्ड क्रीम और इमामी हेयर ऑयल का वितरण भी किया गया। इन प्रोडक्ट का वितरण योगेश कुमार प्रारंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम के दौरान सलाहकार रमाकांत बजाज, प्रोग्राम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हरिकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुंजन तोमर, सचिव सनी तोमर, उपसचिव राजू तोमर, विष्णु गुप्ता, शिवानी कुमारी, सदस्य अंशुल गुप्ता, लखन सिंह एवं अभिषेक बाबू आदि उपस्थित रहे।