Haryana Assembly Elections: आप ने की चौथी लिस्ट जारी, जानिए अब तक कितने उम्मीवार उतारे

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां तेज हो गई है। आज आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूचि में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। आप ने लिस्ट में जुलाना से कविता दलाल को प्रत्याशी को बनाया गया है। लाडवा से जोगा सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनाया है।

इस लिस्ट में कौन कौन है उम्मीदवार
हरियाणा के लिए आप की चौथी लिस्ट में अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुना नगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गन्नौर से सरोज बाबा राठी, सोनीपत देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजेंद्र सरोखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली से हैप्पी लोचाब, गुडगांव से निशांत आनंद को कैंडिडेट बनाया गया है।

 

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ, सड़क के रास्ते ग्रेनो पहुंचे

 

यहां से शेयर करें