नोएडा (AAP News)। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जौदान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने, जेल भेजने और आम आदमी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब करने पर आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन और जिला महासचिव राकेश अवाना ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजकर आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा देश में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी सरकार घबराई हुई हैं। भूपेन्द्र जादौन ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की लगातार तीन बार जीत, गुजरात में आम आदमी पार्टी की शानदार एंट्री और पंजाब में आप को मिले प्रचंड बहुमत को देख कर बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी बौखलाहट में अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने,जेल भेजने और आम आदमी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जादौन ने कहा आम आदमी पार्टी सरकार के दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे काम से बीजेपी सरकार डरी हुई है । जिला महासचिव राकेश अवाना ने कहा हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं को जेल जाने का डर नहीं है, आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को समन दिए जाने का विरोध करती है ।