‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 13 मार्च को शुरू किए गए इस अभियान में दिल्ली के 10 लाख से ज्यादा लोगों ने सिसोदिया और जैन के समर्थन में चिट्ठी पर हस्ताक्षर किया है।
बताया कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं कि देश का करोड़ों रुपए गबन करने वाले आजाद घूम रहे हैं और शिक्षा-स्वास्थ्य में बेहतरीन काम करने वाले मंत्री जेल में हैं, आखिर क्यों।
राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़ कर विनती है कि दिल्ली वाले सिर्फ एक ही चीज चाहते हैं कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार जो अच्छे काम कर रही है, उनको करने दीजिए।
यह भी पढ़े: Delhi Police:बुजुर्ग दंपति का मर्डरः प्रोपर्टी एंगल पर जांच कर रही पुलिस
हस्ताक्षर अभियान में आम आदमी पार्टी को दिल्ली वालों का समर्थन
इस दौरान ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले एक महीने में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने दिन-रात मेहनत की। उन्होंने एक-एक घर जाकर दरवाजा खटखटाया और लोगों को यह चिट्ठी दिखाई। इसके बाद दिल्ली के लोगों ने इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए। यह करीब 10 लाख से ज्यादा चिट्ठियां हैं। इन सारी चिट्ठियों को एक निवेदन के रूप में प्रधानमंत्री को दी जायेंगी। मैं हाथ जोड़कर दिल्ली वालों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस मुहिम में आम आदमी पार्टी का अपरा पूरा साथ और आशीर्वाद दिया।