modinagar news गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आमिर को मिस्टर व गरिमा छाबड़ा को मिस छाया चुना गया।
विद्यालय प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने कहा कि स्कूल और छात्रों का रिश्ता बड़ा अनमोल है। कुछ संस्थान इसको विदाई समारोह का नाम देते हैं। लेकिन हम और आप कभी एक दूसरे से विदा हो नहीं सकते। इसलिए हम विदाई को आशीर्वाद समारोह के रूप में मना रहे हैं। क्योंकि छात्र और शिक्षकों का एक अटूट रिश्ता होता है। जिसको कोई जुदा नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि छाया पब्लिक स्कूल एक ऐसा संस्थान है। जहां बच्चा स्कूल के बाद भी अगर किसी राह पर अपने आप को असहाय महसूस कर रहा हूं तो कंधे से कंधा मिलाकर संस्था साथ खड़ा रहता है। इस मौके पर शिक्षिका अर्चना शर्मा, रंजू विश्नोई, चित्र दीक्षित, अविनाश त्यागी, आशीष त्यागी, मोनिका त्यागी, गौरव वर्मा, अतुल शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
modinagar news