आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

baghpat news :  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा की संजय सिंह की जल्द रिहाई ना हुई तो देश में एक बड़ा आंदोलन होगा। जिस ईडी ने 6 माह पहले संजय सिंह से गलत नाम डालने को लेकर माफी मांगी थीं तो फिर उसी ईडी ने संजय सिंह को इस लिए गिरफ्तार किया है की वो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहें थे और जिस तरीके से मणिपुर पर उन्होंने बोला वो काबिले तारीफ है लेकिन उनका बोलना बीजेपी को पसंद नहीं आया और उन्हें षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार करवाया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमवीर ढाका, नवीन गुर्जर, यूनुस खान, मनोज, एडवोकेट संजीव आर्य,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

baghpat news :

यहां से शेयर करें