ghaziabad news विजयनगर स्थित रोजवेल पब्लिक स्कूल में रविवार को बैसाखी पर विशेष आधार कार्ड एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शहर विधायक संजीव शर्मा ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
विधायक ने बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे शिविर आमजन की वास्तविक जरूरतों को पूरा करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पं. अशोक भारतीय, भाजपा पार्षद कन्हैया लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डाक विभाग की टीम ने आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य कुशलतापूर्वक किया, जबकि श्रेया आई सेंटर के विशेषज्ञों ने 215 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई। शिविर में 18 वर्ष तक के नए आधार कार्ड बनाए गए और सभी उम्र के कार्डों में सुधार कार्य भी किया गया। इस मौके पर डॉ. ओमवीर सिंह वीरवाल, डॉ. संदीप बंसल, डॉ. विकास वीरवाल, अजय चोपड़ा, पूनम गुप्ता, मोहम्मद सुलेमान अली, मनोज कुमार समेत राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम मौजूद रही।
रोजवेल पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर आधार कार्ड और नेत्र जांच शिविर
