Bhilai Jamul Police Station Area News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवती के साथ तंत्र-विद्या के बहाने यौन शोषण, जबरन गर्भपात और अपहरण का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
रायपुर निवासी 40 वर्षीय शादीशुदा हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल पर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर डेढ़ साल तक प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप है। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने 15 अक्टूबर को युवती को उसके घर से घसीटकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार है।
मानसिक तनाव का शिकार बनी युवती बनी निशाना
घटना की शुरुआत 2023 में हुई, जब कुरूद (दुर्ग जिला) की रहने वाली यह युवती अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान मानसिक तनाव से जूझ रही थी। भिलाई के सेक्टर-6 में उसके माता-पिता की चाय-नाश्ते की दुकान पर लीला अग्रवाल पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा हेमंत तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की विद्या से युवती के मानसिक रोग का इलाज कर सकता है। इसी बहाने दोनों का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि अक्टूबर 2023 से हेमंत ने युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।
कुछ महीनों बाद लीला अग्रवाल ने युवती को ‘पढ़ाई और इलाज’ के नाम पर रायपुर ले जाना शुरू किया। वहां हेमंत ने आर्य समाज मंदिर में धोखे से शादी का नाटक रच दिया। युवती की शिकायत के अनुसार, उसे कमरे में बंद कर लगातार प्रताड़ित किया गया। तंत्र-विद्या का भय दिखाकर हेमंत ने 2 से 3 बार जबरन गर्भपात भी कराया। यह सब डेढ़ साल तक चला, जिसमें युवती को बार-बार यौन शोषण का शिकार बनाया गया।
आरोपी की पत्नी बनी युवती की सहारा
पीड़िता की मां ने बताया कि हेमंत पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी रागनी अग्रवाल तथा एक बेटी भी है। आश्चर्यजनक रूप से, रागनी ने ही युवती को हेमंत के चंगुल से भागने में मदद की। रागनी की सहायता से युवती पुलिस तक पहुंची और 11 अक्टूबर 2025 को दुर्ग एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद हेमंत को सखी सेंटर बुलाया गया, लेकिन वहां उसने स्टाफ से गाली-गलौच की।
अपहरण का फुटेज आया सामने
युवती किसी तरह भिलाई अपने माता-पिता के पास लौट आई, लेकिन 15 अक्टूबर 2025 को हेमंत अपने तीन साथियों के साथ कार में सवार होकर पहुंच गया। उसने युवती को जबरदस्ती घसीटते हुए कार में बिठा लिया, जबकि वह चीखती-चिल्लाती रही। घटना के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के साथी युवती को खींचते हुए साफ दिख रहे हैं। परिजनों ने तुरंत जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई और फुटेज सौंप दिया।
पुलिस ने हेमंत अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 354 (महिला के साथ छेड़छाड़), 376 (बलात्कार), 313 (जबरन गर्भपात) और 366 (अपहरण) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर रायपुर के अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है। युवती की तलाश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
विशेषज्ञों का मत
यह मामला छत्तीसगढ़ में तथाकथित तांत्रिकों द्वारा महिलाओं को शोषण का शिकार बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं पर सख्त कार्रवाई हो और जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है, जबकि स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस से अपील की गई है कि युवती को शीघ्र सुरक्षित मुक्त कराया जाए।
यह भी पढ़ें: भाग्यश्री अस्पताल ने बच्चे के घाव पर चिपकाया फेवीक्विक, बच्चे का बुरा हाल

