ghaziabad news मसूर रेलवे पुल के पास गंगनहर किनारे अचेत पड़े वृद्ध को बचाने के प्रयास में एक युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हाइटेंशन तार युवक के सिर से छू गया और बुरी तरह झुलस गया। मसूरी बिजलीघर से ढ़बारसी फीडर से मुबारकपुर को जा रही हाइटेंशन लाइन का तार काफी नीचे होने से हादसा हुआ।
मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल निवासी मोहम्मद कैफ (22) पुत्र जुल्फिकार अपने ताया जाद भाई राशिद अली पुत्र यासीन व साथी जुबैर पुत्र उम्मेद और समीर पुत्र जहीर निवासी गांव नाहल के साथ घर से थ्रीव्हीलर में बैठकर मसूरी जा रहे थे। थ्रीव्हीलर मसूरी स्थित गंगनहर रेलवे पुल के पास पहुंचा तो वहां गंगनहर किनारे एक वृद्ध अचेत अवस्था में पड़ा था।
ghaziabad news
मोहम्मद कैफ ने आॅटो चालक को आॅटो रोकने को कहा जब उसने आॅटो नहीं रूका तो उसने कहा कि मैं आॅटो से कूद जाऊंगा तब आॅटो चालक ने आॅटो रोका। मोहम्मद कैफ,राशिद व इसके साथी उस वृद्ध व्यक्ति के पास पहुचें तो देखा कि वृद्ध चांद मेहम्मद 62 पुत्र कमालु निवासी मोहल्ला रहमानशाही गांव नाहल अचेत पड़े थे और सिर से खून निकल रहा था, इन्होंने वृद्ध चांद मोहम्मद के मुंह पर पानी के छींटे मारे जिससे वृद्ध होश में आ गए। इतना करने के बाद मोहम्मद कैफ जैसे ही पीछे हटा वैसे ही वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार जो बहुत नीचे झूल रहा था उसका सिर तार से छू गया तार से छूते ही कैफ नीचे गिर गया हाइटेंशन का तार जो इसके सिर में चिपक गया साथ ही उसके उपर गिर गया जिससे मोहम्मद कैफ बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई, इसके साथियों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई।
ghaziabad news
मृतक के पिता जुल्फिकार पुत्र आस मौहम्मद निवासी मुहल्ला जाटव गांव नाहल ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है। मृतक के पिता जुल्फिकार ने बताया कि उसके बेटे की 6 माह पूर्व ही शादी हुई है।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुहम्मद कैफ पुत्र जुल्फिकार निवासी नाहल की गंगनहर रेलवे पुल के पास हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मृत्यु होगई जिसकी तहरीर मृतक के पिता जुल्फिकार ने विधुत विभाग के खिलाफ दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
ghaziabad news