युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या

क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में खूनी संघर्ष
noida news   थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सूरजपुर के पास क्रिकेट खेलते समय क्रिकेट बॉल एक युवक के पास चली जाने के चलते क्रिकेट खेल रहे युवकों और और एक युवक में वाद-विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि युवक की पीठ पीठ कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा सूरजपुर के कुछ युवक क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे तभी क्रिकेट खेलते समय उनकी बॉल एक युवक से टकरा गई, उक्त मामले को लेकर क्रिकेट खेल रहे युवकों और जिस युवक से बॉल टकराई उसमें वाद विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने उसकी क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार शर्मा 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी कस्बा सूरजपुर के रूप में हुई है, तथा तीन युवकों को हिरासत में लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन व अन्य लोग सूरजपुर थाने पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की पुलिस के द्वारा उन लोगों को जैसे तैसे समझ कर वापस भेजा गया और कहा गया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

noida news

यहां से शेयर करें