पैसे जमा करने बैंक जा रहे युवक के 1 लाख 78000 रुपए गिरे, सीसीटीवी कैमरे की मदद से किए बरामद

Amroha news :  पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए सीसीटीवी पुलिस को रामबाण साबित हो रहे है शहर कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए युवक के खोए हुए 1 लाख 78 हजार रुपए वापिस कराये हैं।
बता दें कि अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा के रहने वाले इमरान आज अपने घर से 1 लाख 78 हजार रुपए बैग में रखकर अमरोहा आ रहे थे , रास्ते में अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में इमरान के पैसों से भरा बैग गिर गया। जिसकी जानकारी पीड़ित ने अमरोहा नगर कोतवाली को दी कोतवाल ने टीम गठित की और ऑपरेशन दृष्टि के तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पीड़ित इमरान के खोए हुए 1 लाख 78 हजार रुपए बरामद करा दिए पुलिस के लिए लगे कैमरे अब रामबाण साबित हो रहे जिससे पुलिस को काफी मदद मिल रही है। उधर युवक ने पैसे पाकर पुलिस की काफी प्रशंसा की।
यहां से शेयर करें